देर रात जालंधर-पठानकोट हाईवे पर बड़ा हादसा : महिला समेत 4 कारसवार जिंदा जले ; ट्रक की टक्कर से गाड़ी में लगी आग; शवों के बिखरे टुकड़े
जालंघर (योगेश सूरी) : होशियारपुर में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत होने व एक व्यक्ति के गम्भीर घायल होने का दु:खद समाचार आ रहा है , घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । ये सभी कार में सवार थे। इनकी गाड़ी को जालंधर-पठानकोट हाईवे पर दसूहा के पास ट्रक ने टक्कर मारी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट के बाद कार में एक धमाका हुआ और फिर उसमें आग लग गई। हादसे के बाद ट्रक भी असंतुलित होकर रोड साइड पर झाड़ियों में पलट गया, जिसमें ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे लोगों ने ट्रक से बाहर निकाला। हादसा इतना जबरदस्त था कि मृतकों के शरीर के कई अंग बिखरे मिले।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।एक प्रत्यक्षदर्शी गुरमीत सिंह ने बताया कि वह साथियों के साथ अपनी कार में सवार होकर मुकेरियां से दसूहा की ओर आ रहा था। जब वह गांव उच्ची बस्सी गांव के पास पहुंचा तो देखा गया कि जालंधर नंबर की एक गाड़ी से आग की लपटें निकल रही थी। मेरे आने से करीब एक दो मिनट पहले ही हादसा हुआ था।हमने किसी तरह 4 लोगों को बाहर निकाला। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी, दो की सांस चल रही थी। एक अन्य खुद ही किसी तरह बाहर आ गया था। जिसे सबसे पहले अस्पताल भेजा गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद जांच के लिए पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गई। मगर जब तक दो अन्य की भी मौत हो गई थी। गुरमीत के अनुसार सभी को अस्पताल भेजने के बाद वह वहां से निकल गए थे। करीब 500 मीटर दूर पहुंचे तो आगे जाकर देखा कि एक ट्रक झाड़ियों में पलटा हुआ है। जिसका ड्राइवर उसी में फंसा हुआ था। उसे भी किसी तरह बाहर निकाल कर दसूहा के सिविल अस्पताल में भेजा गया था।
गुरमीत ने बताया कि ट्रक चालक कार को टक्कर मारने के बाद वहां से भाग निकला था। मगर आगे जाकर वह भी हादसे का शिकार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार को लगी आग पर काबू पाया। थाना दसूहा के SHO हरप्रेम सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही क्राइम सीन पर पहुंच गए थे। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार जालंधर नंबर की थी। कार की डिटेल के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जांच के बाद आज मामले में केस दर्ज किया जाएगा। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल दसूहा में भेज दिया गया है।