जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर देहात में पड़ते इलाके दकोहा समीप रामा मंडी में महानगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था नवेली वैलफेयर सोसाइटी जालंधर द्वारा एवलोन दीक्षा पब्लिक स्कूल नज़दीक श्री गुरु रविदास भवन दकोहा समीप रामा मंडी में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमे सैंकड़ों लोगो ने अपना मैडिकल चैकअप करवाया। इस दौरान नवेली वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान अनुज सहगल ने कहा कि जालंधर स्थित दकोहा में एवलोन दीक्षा पब्लिक स्कूल व हर्बल लाइफ टीम के सहयोग से सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। उन्होंने कहा कि यह सभी नेक कार्य प्रभु की कृपा से किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सोसाइटी द्वारा कई बड़े प्रोजेक्ट किये जा रहे है। इस मौके पर एवलोन दीक्षा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रजनी ने मेडिकल कैंप में शामिल होने वाले सभी गणमान्यों का हार्दिक स्वागत किया। बता दे कि कुछ दिन पहले एवलोन दीक्षा पब्लिक स्कूल के सहयोग से सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों में लंगर वितरित किया गया था। कैंप में हर्बल लाइफ टीम द्वारा छात्राओं व उनके अभिभावकों तथा कैंप में शामिल हुए गणमान्यों का मेडिकल चेक-अप किया गया। इस दौरान हर्बल लाइफ टीम ने सभी को अच्छे स्वास्थ्य, खाने-पीने की आदतों, योग अभ्यास, सैर तथा पौष्टिक भोजन संबंधी जागृत किया। इस अवसर पर नवेली वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान अनुज शर्मा के साथ अकाउंटेंट अतुल धनोतरा, सैक्ट्री हिमांशी, डायरेक्टर संजय नागपाल सहित अन्य समूह सोसाइटी के सदस्य, स्कूल स्टाफ के सदस्य एवं छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
Related Articles
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली
09/12/2024
नगर निगम जालंधर के नोटिस के बावजूद भी कंपनी बाग चौंक के पास अवैध इमारत का निर्माण जारी !!
09/12/2024
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
08/12/2024