जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन गुरुद्वारा के पास ‘द हेयर पैलेस लंदन लक्ज़री स्टूडियो’ नामक सैलून के बाहर हंगामा हुआ। आरोप है कि हेयर पैलेस सैलून के मालिकों ने अपने मुलाजिमों को पिछले महीने से वेतन नहीं दिया और वहां कोर्स करने वाले स्टूडैंट को भी ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है, जबकि स्टूडेंट से हजारों रुपए फीस लिए गए हैं। इस दौरान इष्ट टांगरी नामक व्यक्ति ने ‘द हेयर पैलेस लंदन लक्ज़री स्टूडियो’ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सैलून के मालिकों ने हर विद्यार्थी से फ्रॉड किया है। उन्होंने कहा कि सैलून द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त नही है। उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट पर कोई लोगो नही है। वही प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने हजारों की फीस सैलून मालिक को दी है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के मालिक ताला लगाकर चले गए है। इस दौरान स्टूडेंट्स कई घंटों तक एकेडमी की बाहर ही बैठे रहे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्होंने हजारों की फीस सैलून मालिक को दी है। वही ईशा नामक छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 52 हजार रुपए दिए है, लेकिन इन्होंने उसे कुछ नही सिखाया है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने स्टाफ की भी सैलरी नही दी है और बिल्डिंग मालिक को भी रेंट नही दिया है। इस मामले में न्यूज़ लिंकर्स द्वारा सैलून मालिक से संपर्क करना चाहा लेकिन किसी कारणवश हो नहीं पाया। अगर वह भी अपना पक्ष रखना चाहते हैं, तो उसे भी प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
Related Articles
बेलगाम निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल के बाद अब सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति को दी धमकी : निहंग बोले- नहीं माना सिंगर कपल तो सबक सिखाएंगे
16/10/2024
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024