जालंधर (हितेश सूरी) : श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब लाडोवाली रोड से सभा के प्रधान राम मूर्ति के नेतृत्व में विशाल भव्य संध्या फेरी निकाली गयी, जिसमे सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और संध्या फेरी के माध्यम से श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं का गुणगान भजनों से किया गया। इस दौरान दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने संध्या फेरी में शामिल होकर सभा के सभी पदाधिकारियों और संगतों को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभा के प्रधान राम मूर्ति ने सभी शहरवासियों को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के प्रधान जोगिन्दर सैनी सहित समूह दुकानदारों को बाबा जी का आशीर्वाद सिरोपा भेंट करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन द्वारा भक्तो में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जोगिन्दर सैनी के अलावा रंजीत सिंह मंगी, सुमित गुप्ता, काला, अमित, मनिंदर सिंह, अंकित, शैंकी, हरमिंदर सिंह, सुमित अरोड़ा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024