जालंधर (मुकुल घई) : राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस ने देश में कोरोना संकट व ऑक्सीजन की कमी के चलते आज वृक्षारोपण किया गया। बता दे कि पिछले कुछ महीनों से देश ऑक्सीजन की कमी को लेकर काफी दुविधा में था , केवल पेड़-पौधें ही है जो ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकते है। इसी के तहत आज शहर में वृक्षारोपण करने के साथ पूरी टीम ने लोगो में पौधे बांटे भी है। इस मौके पर युवा नेता दीपक सोइ ने कहा कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं इसलिए मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है और यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। इस अवसर पर मैडम गुरमीत , मैडम शबनम , जगजीत सिंह लक्की , संदीप खोसला , भूपेश सुगंध , जगजीत जग्गी व अन्य ने वृक्षारोपण किया।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024