जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर में RAF रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ियां पहुंच गई हैं और विभिन्न हिस्सों में पुलिस और RAF का फ्लैग मार्च जारी है।
शहर में पांच दिन रहेंगे 70 RAF जवान
16 जनवरी तक शहर में रैपिड एक्शन फोर्स के 70 जवान तैनात रहेंगे। जोकि शहर के क्राइम और अन्य जगहों को फ्लैग मार्च के जरिए निरीक्षण करेंगे। उनके साथ जालंधर सिटी पुलिस की मौजूद रहेगी। पुलिस द्वारा शहर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स संयुक्त रूप से इस संबंध में एक रणनीति तैयार करेगी, जिसके लिए एक प्रारंभिक बैठक की गई थी।