AMRITSARBARNALABATHINDABEPARDABREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNATIONALNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPUNJABROPARSANGRURTARN TARANUTTAR PRADESH

देशी पिस्टल-रिवाल्वर अब पंजाब में Online उपलब्ध : न्यूज लिंकर्स ने किया हथियार विक्रेता से व्हाटसअप पर सौदा ; 14500 में पिस्टल तो 12000 में रिवाल्वर घर तक पहुंच करने की कही बात, पढे खबर व देखे व्हाटसअप चैट

जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब में अब पिज्जा व बर्गर की तरह हथियारों की आनलाईन होम डिलिवरी भी धड्डले से की जा रही है l और तो और सोशल मीडिया पर बकायदा तौर पर इसका बकायदा विज्ञापन किया जा रहा है कि देशी हथियारों के इच्छुक विज्ञापन में प्रकाशित नम्बर पर काल करके न केवल हथियार पसंद कर सकते है ब्लकि हथियारों का मोल-भाव भी कर सकते है।

न्यूज़ लिंकर्स द्वारा जब ऐसे ही एक विज्ञापन की सत्यता जांचने के लिए व्हाटसअप मैसेज किया तो दूसरी तरफ से दीपक कुमार नामक व्यक्ति ने व्हाटसअप पर 8 पिस्टलो व रिवाल्वरो की फोटो भेज कर उनके रेट बताए व कहा की हथियार की डिलीवरी बकायदा तौर पर बताए गए पते पर की जाएगी l न्यूज़ लिंकर्स द्वारा हथियार विक्रेता को विश्वास में लेने के लिए जब मोल-भाव किया गया तो उसने काल करने को कहा l

काल पर विक्रेता ने कहा की आपकी पहली डिलिवरी है इसलिए आपको 4000 में 30 कारतूसों की डिब्बी व 14500 का रिवाल्वर 12000 में उपलब्ध करवा दिया जाएगा पर अगली डिलिवरी पर आपको पूरी पेयमैंट करनी होगी l हथियार की गुणवत्ता के बारे में उसने कहा की पूरे पंजाब में उनकी सप्लाई है व वह लोग पठानकोट से भारी मात्रा में हथियार मंगवा कर आनलाईन सप्लाई करते है व हथियार लेने वाले को केवल एडवांस में UP से पंजाब तक का किराया एडवांस में देना होता है बाकी रकम माल की डिलीवरी के बाद ली जाती है। बहरहाल यदि देशी हथियारों का यह आनलाईन कारोबार यदि वास्तव में ही पंजाब में चल रहा है तो यह पंजाब के लोगों के लिए बहुत खतरनाक है l पुलिस के पंजाब पुलिस के साईबर सेल को तुरंत ऐसे लोगों के नम्बरों को ट्रैक कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!