जालंधर (हितेश सूरी) : उत्तरभारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में जालंधर के डीसी विशेष सारंगल ने परिवार सहित नतमस्तक होकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री सारंगल व उनकी पत्नी डा. प्रीत कंवल ने जालंधर की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है और साथ ही जालंधर के लोगों की पूरी विनम्रता व तनदेही से सेवा करने की शक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से प्रार्थना की है। इस मौके पर डीसी जालंधर विशेष सारंगल ने कहा कि समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव हर कीमत पर कायम रहेगा और हमेशा उनकी यही प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने अपने शहर के लोगों की सेवा का दायित्व मिलने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि वह इस कर्तव्य को पूरी कर्मठता, निष्ठां एवं ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की जायज समस्याओं को दूर करने और जनहितैषी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। श्री सारंगल ने कहा कि वह चौबीस घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे ताकि उनकी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जा सके।
Related Articles
अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे 4 नवंबर को विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन : ब्रिजमोहन सूरी
03/11/2024
बादशाह हत्याकांड : जालंधर पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार किया मुख्य आरोपी मनु कपूर, गिरफ़्तारी दौरान मनु ने किये बड़े खुलासे
03/11/2024
Check Also
Close