BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

♦राधा अष्टमी कल रविवार को, मन्दिरों में होंगे भव्य आयोजन
♦श्री शिव गोपाल मंदिर, मोहल्ला प्रताप नज़दीक इमाम नासिर में कल रविवार को धूमधाम से मनायी जाएगी श्री राधा अष्टमी : प्रमोद मल्होत्रा
♦श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में भी रविवार को श्री राधा अष्टमी महोत्सव की रहेगी धूम : राजेश शर्मा

जालंधर (हितेश सूरी) : श्री राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में श्री शिव गोपाल मंदिर, मोहल्ला प्रताप नज़दीक इमाम नासिर में श्री शिव गोपाल मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी प्रमोद मल्होत्रा ने बताया कि कोटि-कोटि ब्रह्माण्ड नायक भगवान कृष्ण की प्राणों की अधिष्ठात्री देवी, वृष भानु दुलारी श्री राधा रानी सरकार के प्रकटोत्सव पर 4 सितम्बर दिन रविवार को रात 7 बजे से रात 9 बजे तक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। श्री मल्होत्रा ने बताया कि हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, विधयक बावा हैनरी सहित अन्य गणमान्य विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। समारोह में श्री गीता जयंती महोत्सव कमेटी के प्रधान रवि शंकर शर्मा विशेष रूप से सम्बोधन करेंगे। समारोह में वंदना शर्मा एंड पार्टी द्वारा श्री राधा रानी की महिमा का गुणगान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मनोहरलाल शर्मा, विजय सेठी, सुमित कालिया, यश पहलवान, शयाम सुन्दर शर्मा, गुलशन जग्गी, अमृत लाल, सुरिंदर शर्मा केसरवाले, नरेंदर शर्मा, राजन सोनी, जुगल जोशी सहित अन्य गणमान्यों के परम सहयोग से समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कमल टंडन, मास्टर गुरदियाल सिंह, सतपाल कश्यप, प्रेम मेहरा, विनोद टोनी, नीना मेहता, पूनम टंडन, रोमा मेहरा, मीनाक्षी, गीता मधू शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

[highlight color=”red”]श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग[/highlight]

श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में 4 सितम्बर दिन रविवार को श्री राधा अष्टमी का महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 4 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे संकीर्तन प्रारंभ होगा तथा 12:00 बजे श्री राधा रानी का पंचामृत से प्रकटकालीय अभिषेक करने के उपरांत भोगराग और आरती होगी । उन्होंने कहा कि आरती के दौरान सभी भक्तों को श्री राधा रानी के चरण दर्शन होंगे जोकि वर्ष में केवल एक बार राधा अष्टमी के दिन ही होते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!