जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के SAS नगर (मोहाली) के गांव बेहलोलपुर में सरकारी स्कूल के बच्चो द्वारा निकाली जा रही तिरंगा रैली को एक सिक्ख व्यक्ति द्वारा रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसका सोशल मीडिया पर विरोध भी शुरू कर दिया है और इस रैली को रोकने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की जा रही है।बता दे की वीडियो यह वीडियो SAS नगर (मोहाली) के गांव बेहलोलपुर की बताई जा रही है। जिसमें सरकारी स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए बच्चे गांव की गलियों में तिरंगा रैली निकाल रहे हैं।
इसी बीच वीडियो बना रहे व्यक्ति ने अपनी कार रोकी और स्कूल टीचर को रैली निकालने के ऑर्डर दिखाने को बोला।इस दौरान अन्य टीचर ने कहा कि मनरेगा के तहत रैली निकाली जा रही है। लेकिन वीडियो बनाने वाला नहीं माना। इसके बाद वीडियो बनाने वाले ने स्टूडेंट्स से देश विरोधी बातें कहीं। उसने बच्चों को कहा कि तिरंगे मास्टर को पकड़ा दो और कोई कुछ कहेगा तो आप मेरे से संपर्क करो। हालातों को देखते हुए टीचर ने खुद ही बच्चों को तिरंगा वापस करने के लिए कहा। इसके बाद भी वीडियो बनाने वाला चुप नहीं रहा। उसने कहा कि बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, उन्हें पढ़ाओ, खेलों में जाना है तो खेलों में जाओ। यह भक्ति वाला कोई काम नहीं है।