BREAKING

बराक ओबामा व बिल गेट्स समेत कई नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक

वाशिंगटन। दुनिया के बड़े नेताओं, बिजनेसमैन और प्रमुख हस्‍तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल, उबर समेत अन्य के ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया है।

कैब कंपनी उबर, अरबपति निवेशक वॉरेन बफे, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन और मीडिया सेलेब्रिटी किम कर्दाशियां वेस्ट समेत दूसरे नामी लोगों के ट्विटर अकाउंट भी हैक किए गए हैं।

हैकर्स ने क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के लिए बड़े लोगों के नाम का सहारा लिया। इन लोगों के अकाउंट से हैकर्स ने पोस्ट किए कि हम समाज सेवा करना चाहते हैं। आप 30 मिनट के अंदर हमें जितनी वैल्यू के बिटकॉइन भेजेंगे, हम उससे दोगुनी वैल्यू के आपको लौटा देंगे।

ट्विटर ने डिसेबल किए हैक अकाउंट
ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा है कि यह मुश्किल वक्त है। हम जांच कर रहे हैं। जब एकदम साफ हो जाएगा कि यह कैसे हुआ तो आपसे जानकारी शेयर करेंगे।ट्विटर ने हैक किए अकाउंट्स डिसेबल कर फर्जी ट्वीट हटा दिए हैं।

अब ट्विटर पर उठ रहे सवाल
एप्पल के आकाउंट से लिखा गया है कि हम अपने लोगों को कुछ देना चाहते हैं। उम्मीद है कि आप भी सपॉर्ट करेंगे। आप जितने भी बिटकॉइन भेजेंगे, उन्हें डबल करके लौटाया जाएगा। यह केवल 30 मिनट के लिए है। एलन मस्क की प्रोफाइल से लिखा गया है कि कोविड 19 की वजह से मैं लोगों को बिट कॉइन डबल करके दे रहा हूं। यह सब सुरक्षित है। थोड़ी देर ही में इस तरह के ट्वीट कई कंपनियों के हैंडल से भी होने लगे।

एपल, ऊबर और कई और कंपनियों के अकाउंट से भी बिटकॉइन स्कैम की कोशिश की गई। इस घटना के बाद ट्विटर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किस कमी की वजह से इतने बड़े नामों के भी ट्विटर हैंडल हैक हो गए?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!