BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

वर्ल्ड कप मैच पर खालिस्तान का साया: धर्मशाला के सरकारी ऑफिस की दीवार पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे, SFJ आतंकी पन्नू ने ली जिम्मेदारी

जालंधर/धर्मशाला (योगेश सूरी) : खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू की भारत विरोधी गतिविधियां अब केवल पंजाब ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी बढ़ती जा रही है l देश की राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा व हिमाचल में मौका मिलते ही पन्नू अपनी ओशी हरकतों को अंजाम देने का कोई मौका नहीं चूकता l हलांकि कुख्यात आंतकी हरदीप सिंह निज्जर, खंडा, दुनेके जैसे कई बड़े चरमपंथियों के बाद पन्नू भी खालिस्तानियों में शीर्ष नेतृत्व को चल रही आपसी गुटबंदी का कभी भी शिकार हो सकता है जिसे लेकर आए दिन पन्नू की किसी भी समय हत्या की अटकलें चर्चा में रहती है lबहरहाल अब पन्नू ने पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल के धर्मशाला में 7 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले IPH चीफ इंजीनियर ऑफिस के बाहर दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखवाने की नापाक हरकत को अंजाम दिया है ।

हालांकि मंगलवार देर रात ही पुलिस ने इन नारों को पेंट करा हटा दिया। दीवार पर हिमाचल बनेगा खालिस्तान, SFJ जिंदाबाद जैसे नारे लिखे गए थे। इसको लेकर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है। पन्नू ने कहा कि आज धर्मशाला में SFJ जिंदाबाद के छापे लगे है। वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देता हुआ दिखा। पन्नू ने 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को वर्ल्ड टेरर कप कहा। सरकारी ऑफिस की दीवार पर नारे एक स्थानीय व्यक्ति ने लिखे हुए देखे थे। उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में नारों को साफ कराया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले शुरू कर दिए है।इससे पहले पन्नू ने मई 2022 को धर्मशाला स्थित विधानसभा परिसर के बाहर खालिस्तानी नारे लिखवाए थे। कांगड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के मोरिंडा के रहने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!