BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्डा ने डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल को सौंपा मांग पत्र

जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 28 सितंबर को अनन्त चौदस के दिन बहुत धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने विशेष प्रतिनिधिमंडल के साथ जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल से भेंट करके उन्हें मेले की तैयारियों संबंधी विभिन्न सुझाव ज्ञापन पत्र के रूप में सौंपे है। हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा के सरंक्षण में सभा द्वारा श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा द्वारा सभा के समूह पदाधिकारियों के साथ शहर के स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, बिजली बोर्ड, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त सम्बंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही है। इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल को बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट के सहयोग से श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा पिछले 47 वर्ष से बाबा जी के भक्तों की सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में 42 से 45 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा जी का मेला 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक देर रात तक चलेगा, लेकिन 27 से 29 सितंबर तक इसमें भक्तों का सैलाब देखने को मिलेगा, जिसके तहत श्री चड्ढा ने स्थानीय प्रशासन एवं नगर निगम जालंधर से मेला मार्ग की सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है। इसके साथ ही श्री पंकज चड्ढा ने मेला मार्ग के साथ लगती वर्कशाप चौक से नई दाना मंडी की सड़क तथा गाजी गुल्ला चौक से राम नगर व इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र, साई दास स्कूल से पीली कोठी, गोपाल नगर कश्यप ऋषि चौक से नीला महल की सड़क के साथ ही सोढल फाटक, अड्डा टांडा फाटक व अड्डा होशियारपुर से दोआबा चौक त्रिवेणी मंदिर से प्रीत नगर तथा दोआबा चौक से पठानकोट बाईपास व मक्सूदां चौक तक की सड़कों की मुरम्मत पहल के आधार पर करवाने की मांग की है। श्री चड्ढा ने मेला मार्ग के मेन सीवरेज की सफाई करवाने की मांग की है। श्री चड्ढा ने ज्ञापन पत्र में मेला मार्ग में पेयजल व्यवस्था करने व क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करवाने, टैंपरेरी शौचालय भी इंस्टाल करने की मांग की है और साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा विभाग से एम्बुलेंस का उचित प्रबंध करने के साथ-साथ माहिर डॉक्टरों की टीमों को भी मेले में तैनात करने की मांग की है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड दल को भी मेले के समय दौरान तैनात रखने की मांग की है। इस मौके पर डीसी जालंधर विशेष सारंगल ने श्री पंकज चड्ढा को जल्द सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के उप-प्रधान अतुल चड्ढा, उप-चेयरमैन आरुष चड्ढा, संगठन सचिव प्रिंस चड्ढा, संजू अरोड़ा, संदीप शर्मा गुलाबो, रजनीश शैंटी, किशनलाल शर्मा, यश पहलवान, अमित टोनी, राजीव जोली, अजमेर सिंह बादल व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!