जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी की बड़ी जीत के बाद जालंधर वैस्ट में राजनीतिक चिंगारी भड़कती दिखाई दे रही है, जो कब हिंसा में बदल जाए यह कहा नहीं जा सकता। जालंधर वैस्ट हलके में आने वाले दिनों में किसी बड़ी हिंसक वारदात होने की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
बता दे की पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद अंगुराल ने अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव होकर JP Nagar से हल्के के लिए प्रचार कर रहे आप नेता शिवनाथ कंडा (शिभू लाहौरिया) के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली थी व उन्हें नतीजों के बाद निपट लेने की धमकियां दी थी l जिसके बाद जब न्यूज़ लिंकर्स ने शिभू लाहौरिया से बात की गई तो उन्होनें उस समय के इस्तीफा दे चुके अंगुराल के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे 4 जून तक की धमकी दी है और मेरा कतरा-कतरा कट जाए मैं आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने हल्के के लोगों की सेवा करता रहूंगा। 4 जून को पूर्व विधायक का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद जब श्री शिबू को उनके कही धमकियों के बारे में फेसबुक पोस्ट डाली तो अंगुराल भाईयों ने अश्लील भाषा की रेल बना दी l