BREAKINGDOABAPUNJABRELIGIOUS

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि मंदिर ऋषि नगर में भव्य समारोह आयोजित

जालंधर (हितेश सूरी) : भगवान वाल्मीकि मंदिर एवं धर्मशाला कमेटी की ओर से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान शहर के प्रमुख गणमान्यों ने भगवान वाल्मीकि जी के दरबार में नतमस्तक होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर भगवान वाल्मीकि मंदिर व धर्मशाला ऋषि नगर समीप रेलवे स्टेशन के चेयरमैन बनारसी दास खोसला द्वारा जालंधर सैंट्रल हल्के से विधायक राजिंदर बेरी , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुदेश विज, जालंधर सेंट्रल हल्के से अकाली-बसपा के सांझे उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजू अरोड़ा, पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस, पार्षद शैली खन्ना, पार्षदपति विवेक खन्ना, पार्षद शैरी चड्ढा, व्यापार वर्ग से उच्च व्यपारी सुनील विज, एडीसी सेवानिवृत जीएस बल्ल , डीसीपी दिलजिंदर सिंह संधू, सेल्फ एंप्लॉयड मेटाडोर टैक्सी यूनियन के प्रधान कुलदीप सिंह गिल भोला, विजय शर्मा, कांग्रेसी नेता अश्विनी शर्मा टीटू, परमजीत सिंह अरोड़ा, जनता संसार के संपादक जतिंदर मोहन विग, द डेली इंडिया न्यूज़ के संपादक जीवन शर्मा, कांग्रेसी नेता सतनाम बिट्टा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री बनारसी दास खोसला ने सभी देशवासियों को इस पावन दिवस की बधाई दी और समारोह में आये हुए सभी लोगो का भव्य स्वागत किया। बता दे कि समारोह में कई तरह के ईनाम भी निकाले गए। बच्चो को कापियां, पेन और कुछ नगद ईनाम भी दिए गए। मंदिर कमेटी द्वारा विशाल लंगर का प्रबंध भी किया गया था। इस अवसर पर प्रधान करण थापर, विक्की खोसला, धर्मपाल गिल, जगदीश गिल, नरेंद्र सहोता, राकेश गिल, नीरज सभ्रवाल, हरीश सभ्रवाल, संजीव गिल, कैलाश नाहर, हीरालाल गिल, दीपक गिल, सूरज गिल, एम. एम सोंधी, बिट्टू गिल, जयपाल गिल, अजय थापर, रमण गिल, अंकु थापर, विकास गिल, राहुल गिल, विशु सभ्रवाल, साहिल शेरगिल, गौरी शेरगिल, जीवेश शेरगिल, वेकी शेरगिल, नीति, सोमा हंस, बिन्नी गिल, रिंकू भारद्वाज, रॉकी खोसला, गौतम खोसला, ओम जी खोसला, मौलिक खोसला, आंश खोसला, युवराज खोसला, अरमान खोसला व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!