जालंधर (मुकुल घई) : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा एवं रथयात्रा निकाली गयी। लव कुश सभा की तरफ से 13वीं बार रथ यात्रा निकाली गयी। इस दौरान सभा के प्रधान करण थापर व उनकी समस्त कमेटी ने समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हुए मुख्य मेहमान पूर्व पार्षद बालकिशन बाली का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर यूथ क्लब के प्रधान गगन बाली, राजन शर्मा, सोनू दुग्गल, अभिषेक राणा, साहिल बजाज व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। बताते चले कि जालंधर के बस्तीयात क्षेत्र से भी शोभायात्रा निकाली गयी। इस मौके पर भगवान वाल्मीकि मंदिर बस्ती शेख से प्रधान ऋषि सहोता, लक्की थापर, यूथ क्लब प्रधान गगन बाली, गुरचर्ण सिंग चन्नी, राजन शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रजत सईपुरिया , हरमीत बावा, सूरज सहोता, साजन लूथर,निखिल ,अभिषेक राणा, नीतीश जुल्का, आयुष जुल्का, हनी शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। वही नैशनल वाल्मीकि सभा द्वारा आवा मोहल्ला से भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया । इस मौके पर नार्थ हल्के से पूर्व पार्षद बाल किशन बाली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूथ क्लब से प्रधान गगन बाली के साथ राजेश बिल्ला, राजन शर्मा, साबी, हर्ष, भोला, राम, मनीष वर्मा, सौरव, हनी शर्मा, नीतीश जुल्का, आयुष जुल्का, मोहित व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025