जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रिजर्वेशन केंद्र की छत गिर गई और रेलवे अधिकारी बाल-बाल बचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना में रिजर्वेशन केंद्र का फर्नीचर व कम्प्यूटर ध्वस्त हो गए है। जानकारी के मुताबिक कैंट रेलवे स्टेशन को करोड़ों रुपए की लागत से नया रूप देने के लिए तेजी से काम चल रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन की छत के ऊपर लगे गार्डरों को क्रेन की सहायता से उतारा जा रहा था। यह गार्डर दोनों तरफ बिल्डिंग की दीवारों पर खड़े थे। जैसे ही क्रेन ने गार्डर उठाया तो उसकी दीवार का सारा मालवा रिजर्वेशन केंद्र की छत पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि छत टीन की चादरों से बनी हुई थी। नीचे उसके डाऊन सीलिंग की हुई थी। छत टूटकर सारा मलवा अंदर जा गिरा। पता चला कि कुछ गिरने की आवाज सुनते ही क्लर्क बाहर की ओर भागे। चंद ही मिनट में अंदर सब कुछ मालियामेट हो गया। घटना के तुरंत बाद स्टेशन अधीक्षक, सी.एम.आई. राकेश धीमान, नितेश कुमार इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सैक्शन इंजीनियर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा घटना के कारणों और नुकसान संबंधी ज्वाइंट नोट बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ दोपहर के बाद टिकटों की बुकिंग का काम बंद हो गया। सिस्टम को दोबारा चालू करने के लिए साथ ही बुकिंग ऑफिस के अंदर एक काउंटर चालू किया जा रहा है ताकि टिकटों का काम प्रभावित न हो।
Related Articles
🔴कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा – आम आदमी पार्टी ने कुनबा जोड़ा ; बड़ी मशक्तों से बना मेयर ; महिला पार्षद को नहीं मिला कोई पद
🔴आप कैडर के पार्षदों को नहीं मिली प्राथमिकता, वर्कर से लेकर हल्का इंचार्ज और चेयरमैन दुविधा मे ; अधिकांश नेता घिसट पुस्ट के कार्यक्रम मे हुए शामिल
12/01/2025
आप विधायक की गोली लगने से हुई मौत: लुधियाना में बाजार बंद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जांच में जुटी पुलिस ; मौत से पहले विधायक की चौंकाने वाली गतिविधियां आयी सामने
11/01/2025