BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के एकता नगर में भी लोगों ने किया आप का समर्थन, 20 परिवारों ने थामा आप का हाथ
पंजाब के लोगों की प्राथमिक आवश्यकताओं को लेकर सजग होगी आम आदमी पार्टी की सरकार : डा. संजीव शर्मा

जालंधर (हितेश सूरी) : आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के लोगों की प्राथमिक आवश्यकताओं जिनमें स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूली शिक्षा, बिजली और पानी की आपूर्ति शामिल है, को लेकर पंजाब में बड़ी योजनाएं लेकर आ रहे है l उक्त शब्द आज सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने हल्के के एकता नगर में गणमान्य नागरिकों के साथ हुई एक बैठक में अपने प्रभावशाली सम्बोधन में गणमान्यों को सम्बोधित करते हुए कहे । पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य के डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष डा. संजीव शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की कांग्रेस अपनी सरकार के सत्ताकाल में लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में बुरी तरह विफल रही है lउन्होंने कहा की रेत व निर्माण सामग्री की बढ़ती लागत और खनन माफिया के कारण गरीब और मध्यम वर्ग द्वारा घर का निर्माण उसकी पहुंच से बाहर हो गया है। डा. शर्मा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना कसते हुए कहा की केन्द्र सरकार पेट्रोल- डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने में असफल साबित हुई है l पंजाब में ही पैट्रोल-डीजल के मूल्य शतक तक पहुंच गए है l जिसने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है l इस अवसर पर आप की प्रभावी नीतियों का समर्थन करते हुए 20 परिवारों ने डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में आप में शामिल होने की घोषणा की l इस अवसर पर सुभाष प्रभाकर, मनजीत सिंह, तेजपाल सिंह, संजय गिल, परितोष, यादविंदर सिंह, तरुणपाल, श्रीमती परवीन, डॉ. अमरजीत, तरलोक चंद, केके शर्मा, प्रभजोत सिंह, जीत राम, राम सिंह, पादरी जसपाल, बबलू कुमार, पं शिव शंकर, कुलविंदर विरदी व संतोख चंद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!