#PUNJAB ASSEMBLY ELECTIONS-2022BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJABVIDEOS

♦भावुक हुए मनोरंजन कालिया,सेन्ट्रल हलके में कांग्रेस का “Count Down” शुरु!!
♦अलास्का चौंक में मनोरंजन कालिया का खुला चुनाव दफ्तर!!
♦कालिया ने समर्थकों से कहा “आप लोग ही हो मेरा परिवार”, समर्थकों ने कहा “आपके साथ है हम”!!
♦पढ़े खबर व देखे वीडीयो

जालंधर (हितेश सूरी) : अलास्का चौंक में आज भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार मनोरंजन कालिया ने न्यूज़ लिंकर्स से कहा “मैं अपने परिवार में हूं, मु़झे इस विधानसभा हलके के लोगों में आज भी मेरे माता-पिता व भाई-बहन नज़र आते है और मु़झे विश्वास है की मेरा परिवार मुझे इस बार अपने परिवार का स्नेह, सम्मान व विश्वास अवश्य देगा” उन्होंने कहा की मैंने अपना पूरा जीवन दिया है और मेरा परिवार मुझे बहुमत देगा l श्री कालिया आज स्थानीय अलास्का चौंक लाडोवाली रोड में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे l श्री कालिया ने इस अवसर पर उपस्थित जन-सैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान की तिथि नज़दीक है और यह समय विचार करने का है कि जिन वायदों को लेकर 5 साल पहले कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी क्या उनमें से एक भी वादा पूरा हुआ l उन्होंने ने कहा की कांग्रेस की सरकार में उलटा बेरोजगारी, नशा और बढा है l उन्होंने कहा की कांग्रेस न केवल वादों से पलटी बल्कि उसनें पंजाब की जनता को धोखा दिया है l श्री कालिया ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा की लोगों को भ्रम-जाल में फंसाने के उद्देश्य से इस पार्टी द्वारा पंजाब की आर्थिक सक्षमता से भी अधिक ऐसे झूठे प्रलोभन दिए जा रहे है जो सम्भव ही नहीं है lउन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण की पक्षधर एकमात्र पार्टी है जो पंजाब की महिला शक्ति को किसी से कम नहीं आंकती व उन्हें स्वयं सक्षम बनाने का प्रयास करने की गारंटी के साथ सरकार बनाने जा रही है l श्री कालिया ने कहा की अकाली दल के दामन पर लगे बेअदवी व नशे के दाग पंजाब की जनता से छिपे नहीं है l इसलिए लोग अकाली दल को किसी सूरत में अपनाने को तैयार नहीं है l श्री कालिया ने भाजपा की जन-हितैषी उपलब्धियों का संक्षिप्त शब्दों में उल्लेख करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने किसान अंदोलन के दौरान पंजाब की अमन-शांति बनाए रखने के लिए जिस संयम व विनम्रता से माफी मांगी उसका उदाहरण अन्य कहीं किसी पूर्व सरकार में नहीं मिल सकता l उन्होंने 1984 के दंगों के लिए आज तक कांग्रेस के किसी पूर्व प्रधानमंत्री ने पंजाबियों से माफी नहीं मांगी l श्री कालिया ने कहा की डबल- इंजन की सरकार आज पंजाब की सबसे बड़ी जरुरत है l उन्होंने लोगों से उन्हें एक मौका दिए जाने की अपील की व कहा की उनके दिल में अपने हल्के के लोगों के प्रति जितना स्नेह और सम्मान है वह किसी से छिपा नहीं है l इस अवसर पर ओल्ड जवाहर नगर वैल्फेयर सोसाइटी के प्रधान अश्वनी ढंड ने समूह इलाका निवासियों की तरफ से श्री कालिया को भारी बहुमत से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया l इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता आशोक सरीन हिक्की, पूर्व पार्षद अर्जुन सिंह पप्पी, नरेश विज, पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस, पंकज आनंद, सतीश साहनी, किरण जगोता, देव भूषण, अरुण बजाज, नरेश सूरी, राकेश खिल्लन, वीरेन्द्र अरोड़ा, रवि अरोड़ा, अजय जगोता, हरविन्द्र सिंह बेदी, अजय गुप्ता, शिव बांसल, राजू नय्यर, विजय कालिया, असीम अग्रवाल, जवाहर सूद व रमन गुप्ता सहित भारी गिणती में महिलाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!