जालंधर (हितेश सूरी) : सेन्ट्रल विधानसभा हलके में भाजपा का परचम लहरा रहा है l हर बार्ड में कांग्रेस को नकार रहे मतदाता इस बार सेन्ट्रल हलके में भाजपा उम्मीदवार मनोरंजन कालिया को विधायक के रुप में देखने का मन बना चुके प्रतीत हो रहे है l भाजपा उम्मीदवार की जीत के बढ़ते ग्राफ ने कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र बेरी के होश उड़ा कर रख दिए है l लोगों ने अब खुलेआम मनोरंजन कालिया के पक्ष में मैदान में उतर कर उनका समर्थन करने का मन बना लिया है l बता दे की कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र बेरी से लोग पिछले 5 वर्षो में विकास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार का हिसाब मांगने के मूड में दिखाई देने लगे है l वहीं 5 लाख तक के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान इलाज योजना को पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा बंद करने का रोष भी लोगों में कांग्रेसी विधायकों के विरुद्ध उग्र रुप ले रहा है l लोगों का कहना है कांग्रेस द्वारा कोई नई योजना तो क्या शुरु करनी थी उल्टा भाजपा की मोदी सरकार द्वारा गरीबों के मुफ्त इलाज हेतु चलाई जा रही योजनाएं भी वर्तमान सरकार द्वारा बंद की जा रही, जिसका खमियाजा कांग्रेस को इन चुनावों में अवश्य भुगतना पड़ेगा l लोग भाजपा उम्मीदवार मनोरंजन कालिया द्वारा अपने विधायक काल व मंत्रित्व काल में जालंधर व सेन्ट्रल हलके में लोगों के हित में किए कामों को याद करने लगे है l बहरहाल विधानसभा क्षेत्र में शिअद – बसपा के उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल भी वर्तमान विधायक से आगे चल रहे दिखाई दे रहे है जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा विधायक बेरी से अपने पुराने परिचय का खमियाजा भुगत रहे है व विधानसभा क्षेत्र में किसी भी स्थान पर खड़े दिखाई नहीं दे रहे l
Related Articles
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन की तरफ से 5 अक्टूबर को करवाया जा रहा है ’26 वां वार्षिक विशाल जागरण’, झंडे की रस्म अदा कर किया गया विधि-विधान से भूमि पूजन : प्रधान जोगिन्दर सैनी
03/10/2024
बी.वी.एम.बी एवं जालंधर छावनी बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी व हरियावल पंजाब ने किया वृक्षारोपण : पुनीत खन्ना
02/10/2024