जालंधर/अलावलपुर (हितेश सूरी) : डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल के दिशा-निर्देशानुसार अलावलपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के करतारपुर से यूथ प्रधान तनवीर हंस द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे भारी संख्या में पार्टी वर्कर व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के दोआबा जोन के सीनियर इंचार्ज राहुल गिल अपने साथियों सहित विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक में श्री राहुल गिल ने अपने सम्बोधन में कहा कि नौजवान वर्ग पार्टी की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक हज़ारों युवाओं को पार्टी में शामिल करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि समाज भलाई कार्यों को लेकर युवाओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों एवं लोक सभा चुनावों के लिए युवाओं द्वारा बहुत मेहनत की जा रही है। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक स्व. श्री विजय हंस के दिखाएँ मार्ग पर चलकर देश-विदेश में पार्टी का बहुत ही तेज रफ़्तार से विस्तार किया जा रहा है।श्री गिल ने आगे कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल की प्रेरणा से सभी नेक कार्य किये जा रहे है। बैठक में सभी पार्टी वर्करों एवं पदाधिकारियों ने देश की युवा पीढ़ी को पार्टी में शामिल करवाने तथा पार्टी का अधिक से अधिक विस्तार करने हेतु विचार-विमर्श किया। इस दौरान कुछ नई नियुक्तियां भी की गयी है। बैठक में मनदीप सहगल को मैनोरिटी सेल जालंधर चेयरमैन, मनी हंस को प्रधान (धोगड़ी), सोनू को उप-प्रधान (धोगड़ी), अतुल को सचिव (धोगड़ी), प्रदीप को महासचिव (धोगड़ी), शिवा को सदस्य सहित कई अहम नियुक्तियां की गयी। इस मौके पर नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गयी ज़िम्मेवारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठां से निभाएंगे और साथ ही आगामी चुनावों में पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। इस अवसर पर जालंधर के यूथ प्रधान रजत गिल सहित अन्य सैंकड़ों पार्टी वर्कर एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024