
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जठेरे महेन्द्रू बाहरी बिरादरी का 62वाँ वार्षिक मेला माघ शुद्ध दसवीं 07 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को बाबा जी के पवित्र समाथि स्थल मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा, शेर सिंह कॉलोनी, बस्ती पीरदाद रोड, जालंधर शहर में बड़ी धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है। सभा के प्रधान अरुण बाहरी की अध्यक्षता में मेला शुरू हो चुका है, जिसके तहत मेहँदी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए मेला चेयरमैन प्रवीन महेन्द्रू व राहुल बाहरी ने बताया कि 7 फरवरी को प्रात: 9 बजे हवन यज्ञ करने के उपरांत दोपहर 11 बजे भजन संकीर्तन किया जायेगा, जिसमे शहर की प्रसिद्ध भजन मंडली कपिल कोहली एंड पार्टी द्वारा बाबा जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा और प्रभु की सुन्दर झांकिया प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले में शामिल होने वाले भक्तों के लिए लंगर का भी प्रबंध किया गया है।
दीपक महेन्द्रू ने कहा कि मेले में स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की याद में सच्चर अस्पताल, रोटरी क्लब एवं नैशनल आई केयर हॉस्पिटल द्वारा फ्री मैडिकल कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में भारी संख्या में देश-विदेश से बाबा जी के भक्त तथा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर सभा के महासचिव राकेश बाहरी, चेयरमैन नवनीत बाहरी, पुनीत महेन्द्रू , राकेश बाहरी, सतीश महेन्द्रू , राजीव महेन्द्रू , संचित महेन्द्रू , अरूण महेन्द्रू , राजू महेन्द्रू , मनोज महेन्द्रू ,अजय महेंदरू, राजेश बाहरी,विकास महेन्द्रू , वन्दना बाहरी, नीरु महेन्द्रू, दीपिका बाहरी, गौरी महेन्द्रू , आशु बाहरी, अनीता महेन्द्रू , वेबी महेन्द्रू , मोनीका महेन्द्रू व अन्य उपस्थित रहे।