अमृतसर/जालंधर (हितेश सूरी) : अमृतसर स्थित शिवसेना टक्साली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी व राष्ट्रीय सलाहकार पारस सूरी के नेतृत्व में हिंदू सुरक्षा सेना के प्रधान सलील बिल्ला अपने साथियों सहित शिवसेना टक्साली में शामिल हुए है। इस मौके पर सभी ने संकल्प लिया है कि हम एकजुट होकर अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी के दिखाएं राष्ट्रवादी एवं हिंदूवादी पथ पर चलकर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करेंगे। इस दौरान नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी, राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी और राष्ट्रीय सलाहकार पारस सूरी को आश्वासन दिया है कि शहीद सुधीर कुमार सूरी की हिन्दूवादी व राष्ट्रवादी नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने के लिए दिन-रात एक कर देंगे तथा पार्टी द्वारा दी गयी ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठां से निभाएंगे। इस दौरान सोनू पंडित, बबली तुंग, मनीष कुमार, विपन महाजन, तरुण मेहता, नरेश कुमार मोनू, लुकेश महाजन, कृष्णा कुमार लाड़ी, दीपक कुमार बॉबी, रमित कुमार, मनमीत सिंह सहित अन्य हिन्दू नेताओं को सिरोपा भेंट करके शिवसेना टक्साली में शामिल किया। इस मौके पर श्री सूरी ने बताया कि जल्द ही एक विशेष बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमे पार्टी की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा और साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे तथा शिवसेवा टक्साली द्वारा जो एंबुलेंस समाज सेवा के लिए ली गई है, उसे लोगो की सेवा के लिए समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी कल्याण टफी, शिवम कपूर, पवन कुमार शर्मा, सईआंश सूरी (कन्नू) व कोर कमेटी के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे l
Related Articles
वार्ड नंबर 29 में कांग्रेस और आप में कड़ा मुकाबला : शीत लहर में भी कांग्रेसी उम्मीदवारों के हौंसले बुलंद
14/12/2024
पंजाब थाना बम कांड में 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार : काठगढ़ में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य पर पुलिस ने कसा शिकंजा
14/12/2024