
जालंधर/अमृतसर (हितेश सूरी) : पंजाब में बम-ब्लास्ट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी बीच मंगलवार को अमृतसर से भी ब्लास्ट की घटना सामने आयी है। अमृतसर मे यह कोई पहली ब्लास्ट की वारदात नहीं हुई है, इससे पहले भी अमृतसर मे ब्लास्ट की कई वादाते हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह ब्लास्ट अमृतसर बाईपास स्थित फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी में किया गया है, जिसमें किसी के भी हताहत होने या घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं है, लेकिन धमाके की आवाज बहुत तेज थी। फिलहाल खबर लिखने तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक आंतकी संगठन का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक आंतकी संगठन ने अमृतसर के गाँव जैंतीपुर में शराब ठेकेदार पप्पू जैंतीपुर के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली थी। बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ चुड़ियां पुलिस चौकी को पिछले साल बंद कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर अन्य उच्च अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
इस सम्बंध मे जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ग्रेनेड का इम्पैक्ट काफी ज्यादा होता है, लेकिन यहां वह इम्पैक्ट देखने को नहीं मिल रहा इसलिए इसे ग्रेनेड हमला कहना वाजिब नहीं होगा। मगर पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि धमाके की आवाज आई है। गौरतलब है कि घटना स्थल के पास ही पुलिस की तरफ से नाका लगाया हुआ था और जब धमाके की आवाज आई तो पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिला। वही घटना के चश्मदीदों के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की तरफ से कुछ सबूतों को इकट्ठा किया गया है। वही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।





































