BEPARDABREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

♦प्रशासन पर चली चाइना डोर !!
♦महानगर में चाइना डोर की सरेआम हो रही है विक्री; इन इलाकों में बिक रही है चाइना डोर !!

जालंधर (हितेश सूरी) : बीतें दिनों पंजाब के डीजीपी ने चाइना डोर की विक्री के खिलाफ सख्त आदेश जारी करते हुए कहा था कि चाइना डोर खरीदने और बेचने वाले आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसलिए यह गोरख धंधा करने वालों पर कार्रवाई होना बहुत जरुरी है। डी.जी.पी. के आदेश जारी होने के बावजूद भी राज्य में चाइना डोर बेचने व खरीदने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन पर भी चाइना डोर चल गयी है। सूत्रों की मानें तो महानगर के कुछ ऐसे इलाके जैसे किशनपुरा, क़ाज़ी मंडी, रामा मंडी, रैनक बाजार, अटारी बाजार, सेंट्रल टाउन, भगवान वाल्मीकि गेट, भगत सिंह चौंक समीप पंज पीर, प्रताप बाग़, लाडोवाली रोड, शेखा बाजार, एस डी कॉलेज मार्किट समीप मोहल्ला गोबिंदगढ़, बस्तियात क्षेत्र इत्यादि इलाकों में सरे-आम चाइना डोर विक्री हो रही है। गौरतलब है कि ज्यादातर पतंगों वाली दुकानों में चाइना डोर बेचीं जा रही है। सूत्रों की माने तो कुछ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ दुकानदार चाइना डोर बेच रहे है। सूत्रों के मुताबिक चाइना डोर का गोरख-धंधा करने वाले लोग चाइना डोर की पेटियां खरीदकर अपने घरों, गोदामों व अपने गुप्त ठिकानों पर जमा कर लेते है और गली-मोहल्लें में लोगो को विभिन्न रेटों पर चाइना डोर बेच रहे है और इतना ही नहीं कुछ लोग एक्टिवा की डिक्की में चाइना डोर छुपाकर लोगो को बेच रहे है। वही पुलिस की आँखों में धूल झोंककर छोटे-छोटे दुकानदार चाइना डोर बेच रहे है। सूत्रों ने यह भी बताया कि ज्यादातर लोगों द्वारा नए साल, लोहड़ी, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी आदि त्योहारों पर पतंग उड़ाने हेतु बाज़ारों में चाइना डोर खरीदी और बेचीं जाती है और वही पुलिस को भी इन त्योहारों पर सख्ती करते हुए छापामारी करनी चाहिए, लेकिन पुलिस तो सिर्फ चाइना डोर से होने वाली किसी बड़ी घटना का इंतज़ार कर रही होती है। बता दे कि ताजा मामला मोहल्ला किशनपुरा से सामने आया हैं जो थाना रामामंडी के अधीन आता है, जहां एक घर में से चाइना डोर के 3 बोरे और 3 पेटियां चाइना डोर के गट्टू बरामद किए गए हैं तथा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनपुरा में स्थित एक घर में गोदाम हैं जहां चाइना डोर छुपाकर रखी गई है। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चाइना डोर बेचने वाले पर शिकंजा कसा और उक्त घर में छापेमारी की जहां पुलिस को सफलता भी हासिल हुई। घर के बने गोदाम में से भारी मात्रा में चाइना डोर के 3 बोरे और 3 पेटियां चाइना डोर के गट्टू पाए गए। पुलिस ने उक्त बोरे अपने कब्जे में लिए और गोदाम के मालिक को काबू कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आगामी दिनों में देश में बैन हुई चाइना डोर के खिलाफ न्यूज़ लिंकर्स विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत न्यूज़ लिंकर्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं से गुप्त सर्वे करके उनसे पता लगाया जायेगा कि वह चाइना डोर किससे खरीदते है और उन्हें जागरूक भी किया जायेगा तथा चाइना डोर बेचने वालों का पर्दाफाश किया जायेगा। (क्रमश)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!