BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

♦पं केवल कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता व संत समाज के सानिध्य में कल आयोजित होगा भव्य श्री सनातन धर्म सम्मलेन
♦सम्मलेन के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म ध्वज किया गया प्रतिष्ठित
♦सम्मेलन में श्री सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के विषय पर विस्तार से होगी विचार-चर्चा : पं रवि शंकर शर्मा

जालंधर (हितेश सूरी) : अखिल विश्व गीता महामण्डल के संस्थापक पं केवल कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता व संत समाज के सानिध्य में श्री सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं वैदिक सनातन धर्म के प्रति जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्री सनातन धर्म समिति (पंजाब) द्वारा 4 जून को आयोजित किये जा रहे 11वें वार्षिक श्री सनातन धर्म सम्मेलन के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म ध्वज प्रतिष्ठित किया गया। सर्वप्रथम विधिवत् वैदिक मंत्रो का उच्चारण करके ध्वज प्रतिष्ठित किया गया। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री सनातन धर्म समिति (पंजाब) के संस्थापक पं रवि शंकर शर्मा ने बताया कि वैदिक श्री सत्य सनातन धर्म रक्षक श्री हरी नारायण गोबिंद भगवान की आपार कृपा से श्री सनातन धर्म सम्मलेन 4 जून, 2023 दिन रविवार को सुबह 10 बजे श्री महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड के श्री दुर्गा हाल में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करके सम्मेलन का शुभ शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में श्री सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के विषय पर विस्तार से विचार-चर्चा होगी तथा इसमें विद्वत महापुरुष भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति एवं संस्कृति की रक्षा आदि विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में संत समाज से दण्डी आश्रम के परमाध्यक्ष दण्डी स्वामी शिववोध आश्रम जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी शांता नंद जी (जालंधर), सर्वदर्शनाचार्य स्वामी आत्म ज्योती गिरी जी महाराज (अमृतसर), आश्रम कोट सदीक से स्वामी शिवा भारती जी, एडवोकेट अरविन्द धूमल, पं. कमलेश शास्त्री, पं. कैलाश नाथ पांडे, पं. रोहित शर्मा, पं. हरि प्रसाद, पं. प्रेम शर्मा, पं. ज्योति प्रकाश, पं. केशो दास, पं. संदीप शर्मा, पं. विनय तिवारी, पं. अनिल शर्मा व अन्य विशेष रूप से शामिल होंगे। पं. रवि शंकर शर्मा ने आगे बताया कि समारोह में प्रसिद्ध भजन गायक विजय कौड़ा एंड पार्टी द्वारा श्री हरिनाम संकीर्तन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा प्रभु प्रसाद का भी प्रबंध किया जायेगा । बता दे कि श्री केवल कृष्ण शर्मा के सरंक्षण में बैठकों का दौरा लगातार जारी रहा तथा समिति द्वारा समारोह को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर अशोक शर्मा, राहुल बाहरी, विजय सेठी, गुलशन सभ्रवाल, श्याम सुन्दर शर्मा, मोहनलाल शर्मा, सुनील शर्मा, केबी श्रीधर, पवन शर्मा, जुगल जोशी, दविन्दर चोपड़ा, यश पहलवान, शशांक शर्मा, आप नेता सुमित कालिया, वरिन्दर शर्मा काला, दविन्दर मलहोत्रा, विनोद शर्मा, रणदीप शर्मा, पं संदीप शर्मा व अन्य ध्वज पूजन में शामिल हुए। इस अवसर पर पं रवि शंकर शर्मा ने सभी शहरवासियों और समस्त श्री सनातन धर्म सभाएं को श्री सनातन धर्म सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!