जालंधर के ओम वीजा सुसाइड मामलें में एक आरोपी गिरफ्तार : फरार मालिक व उसकी पत्नी की तलाश जारी, LOC जारी करनें की सिफारिश
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में ओम वीजा इमिग्रेशन कंपनी के ऑफिस के एक कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर पहले मामला सिर्फ ओम वीजा कंपनी के मालिक साहिल भाटिया और उनकी पत्नी के खिलाफ ही दर्ज किया था।
मगर केस में अब तीसरा आरोपी भी नामजद किया गया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें गौरव चौथी मंजिल से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। मृतक के परिवार ने कंपनी को ही गौरव की मौत का जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामला दर्ज किया और मालिकों की तलाश शुरू कर दी थी। सुसाइड होने के बाद कंपनी द्वारा अपना ऑफिस बंद कर दिया गया था। परिजनों का आरोप था कि कंपनी के काम के चक्कर में गौरव काफी समय से परेशान चल रहा था। साथ ही उन्होंने बताया की काम के सिलसिले में कंपनी से गौरव को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने साहिल भाटिया और उसकी पत्नी की एलओसी जारी करने की सिफारिश की है। जिससे वह विदेश न भाग जाए। क्योंकि वह पेशे से ट्रैवल एजेंट है और उसे इन कामों की काफी नॉलेज है। गौरव पिछले करीब तीन साल से ओम वीजा कंपनी में कार्यरत था। मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया था। घटनास्थल से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई थी। जिसमें क्लियर हो गया था कि ये सुसाइड का ही मामला है। क्योंकि ऊपर लगे सीसीटीवी में गौरव नीचे कूदता नजर आ रहा था। गौरव के नीचे गिरते ही आसपास भगदड़ सी मच गई और लोगों ने तुंरत गौरव के पास जाकर एम्बुलेंस बुलाई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।एमएम