जालंधर (हितेश सूरी) : लाडोवाली रोड पर स्थित दोआबा खालसा स्कूल मार्किट ने बिजली बोर्ड के खिलाफ रोष प्रकट किया है। दरअसल मार्किट में कई दुकानों के बाहर अव्यवस्थित बिजली की तारें दुकानदारों के लिए मुसीबत बनी हुई हैै क्योंकि वर्षा के दिनों में यहां से होने वाली स्पार्किंग आगजनी की घटना को निमंत्रण दे रही है। बता दे कि बिजली बोर्ड को भी मामले के सम्बंध मे शिकायत दर्ज करवायी गई है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया और साथ ही पिछले लंबे समय से सड़क के सेंट्रल वर्ज पर रखा गया खंबा भी बिजली बोर्ड द्वारा हटाया नही जा रहा है जोकि इलाके की सुंदरता को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए दोआबा खालसा स्कूल मार्केट एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर सिंह सैनी ने बताया कि एसोसिएशन के दुकानदार भाइयों की दुकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारे पूरी तरह से अव्यवस्थित हो चुकी है क्योंकि मामूली वर्षा के बाद इन तारों के लगे हुए जोड़ों पर स्पार्किंग होती रहती है, जिससे दुकानदारों मे कोई अप्रिय घटना होने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पावरकाम द्वारा मार्केट में बने सेंटर वर्ज पर दो विशाल टूटे हुए खंभे रखे गए है, जिस कारण वहां पर लगाए गए पौधे तो खराब हो ही रहे हैं और साथ ही इलाके की सुंदरता भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। श्री सैनी ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर पावरकाम को एक बार नहीं कई बार शिकायत दी गई है मगर समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के उच्च अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं और किसी बड़ी अप्रिय घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर प्रधान जोगिंदर सैनी ने पावरकाम अधिकारियों से मामले को गम्भीरता से लेते हुए सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की मांग की है।