जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य मे महानगर की अग्रणी संस्था ‘नई उड़ान वेल्फेयर सोसाइटी’ द्वारा मेले मे बाबा जी के भक्तों के लिए विशाल लंगर का आयोजन कर अपना 103वां मासिक प्रोजेक्ट पूरा किया। इस मौके पर नीरज अग्रवाल ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध एवं प्रमुख मेला है। उन्होंने कहा कि मेले मे देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
इस दौरान योगेश कुमार ने बताया कि मेले मे पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए संस्था द्वारा चने-कुलचे, ब्रेड और हलवे का लंगर लगाया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष रमन गुप्ता, राजन गुप्ता, अंशुमान सहगल, हेमंत थापर, बबलू, संदीप बंसल, विशाल मेहता, सर्वेश कौशल, भूषण अग्रवाल, रुचि, आशिमा, रितु, रोज़ी व अन्य उपस्थित रहे।